why Avoid free hosting in Hindi? (Free Web Hosting क्यों नहीं इस्तेमाल करना चाहिए )
why Avoid free hosting in Hindi? (Free Web Hosting क्यों नहीं इस्तेमाल करना चाहिए ):- सभी बड़े बड़े Bloggers का कहना है की हमें Free Web Hosting का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, पर वो ऐसा क्यों बोलते हैं इस चीज़ पर हम कभी ध्यान नहीं देते और नहीं कभी इसके बारे में हम सोचते है । अगर आप blogger हो तो इसके बारे में आपको पहले से इसके पता होगा अगर आपको नहीं पता या आप New Blogger हो थो आज हम आपको बताएँगे Free Web Hosting क्यों नहीं इस्तेमाल करनी चाहिए (why Avoid free hosting in Hindi?)। जब भी हम किसी नई ब्लॉग की शुरुआत करते है तब हमें Domain Name और Hosting Space की जरुरत होती है, और ये दोनों चीज़े आज कल Free में मिल रही है यही सोचने वाली बात है की कोई क्यों आपको ये चीज़े मुफ्त में देगा इसके पीछे उनका क्या उदेशय है?
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसे कंपनी है जो आपको फ्री में होस्टिंग और डोमेन नाम देती है । फ्री का नाम सुन कर बहुत से लोग इनके तरफ आकर्षित हो जाते है और इनकी सर्विस इस्तेमाल करने लगते है, पर आगे जाकर इनको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।आज हम फ्री वेब होस्टिंग का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए इसके बारे में जानेंगे और इसके क्या क्या नुक्सान है । चलिए तो शुरुआत करते है ।
Free Web Hosting क्या है? and why Avoid free hosting in Hindi?

जैसा की आपको इसके नाम से पता चलता है, कुछ कंपनी वेबसाइट बनाने के लिए जो प्लेटफार्म चाहिए होता है वो फ्री में प्रोवाइड करवाती है। देखा जाये तो जितने भी नये ब्लॉगर या बिगिनर होते है उनको वेबसाइट पर खर्च के बारे में बहुत ही ज्यादा सोचना पड़ता है। वो सोचते है की किस तरह काम से काम खर्च में वेबसाइट बना लिया जाये जिसके कारन वो लोग इंटरनेट पर ट्रिक्स सर्च करते है, और उनको ऐसे में फ्री वेबसाइट की सर्विस उपयुक्त लगती है। परन्तु हर सिक्के के दो पहलु होते है नये ब्लॉगर सिर्फ सिक्के के पहले पहलु को ही देख पाते है और सिक्के के दूसरे पहलु को मिस कर देते है, जिसके बारे में हम आज आपको बताएँगे
इनकी Website बहुत Slowहोती है। why Avoid free hosting in Hindi?
ये Free Hosting Provider एक ही Server पर हज़ारो की संख्या में Website Host किये हुए होते है, जिसके वजह से Server पर Load बहुत ज्यादा रहता है और जितनी भी Website उस Server पर Host होती है सब बहुत ही Slow Load होती है जो आपके Website के SEO के लिए अच्छी बात नहीं है। Website Slow होने के वजह से आपके विसिटोर्स को भी बहुत ही परेशानी होती है।
Unprofessional Web Address होते है | why Avoid free hosting in Hindi?
अगर आप किसी भी Free Web Hosting Provider का Service Use कर रहे हो तो आपने देखा होगा इनके जो Web Address होते है वो इस प्रकार होते है जैसे MyWebsite.FreeWebsite.Com होते है ऐसी Website अपने Domain का Sub-Domain बनाकर आपको देती है जो की देखा जाये तो की तरफ से भी Professional नहीं लगते, और Visitors पर भी इस तरह के Web Address का गलत Effect पड़ता है । Visitors ऐसी Website को Seriously नहीं लेते। अगर आप इन Company को Custom Domain Name के लिए बोलेंगे तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे।
Free Website में Hidden Charge भी होते है
जैसा की आप जानते है बाकि Business की तरह इनको भी पैसे चाहिए होता है आपने Business को Market में बनाये रखने के लिए इसलिए यर कुछ Extra And Additional Services भी Provide करते है जैसे Business Email Services, Image Hosting, FTP Access, Website Migration (Transfer) जिसके लिए आपसे ये पैसे की मांग करते है
ये आपके Website Data को lock भी कर सकते है
जैसा की Blogging Start करने के लिए बहुत से Users शुरुआत में Free Website का इस्तेमाल करते है जब उनके पास पैसे आ जाता है तब वो Paid Hosting और Service की तरफ अपना रुक करते है परन्तु ये Free Web Service Provider आपको Migration Tools Provide नहीं करते आसानी से , फिर आपको कोई Freelancer करना पड़ता है अपनी Website को दूसरे Server पर Migrate (Transfer) करने के लिए
आपके वेबसाइट में advertisements का होना
आम तोर पर ये सभी Free Website Services, Advertisements से पैसे कमाते है। आप अपनी Website को बनते है फिर ये Company आपके Website पर अपने Advertisements को डला कर पैसे कमाती है। ये Advertisements काफी बेकार होते है जिससे ये ADD आपके Website को असुंदर बना देते है, और इससे आपके Website पर आने वाले Visitor पर गलत Effect पड़ता है।
वो कभी भी किसी भी Time आपके Website को बंद कर सकते है
जब आप Free Website Service Provider पर अपनी Website पर बना रहे होते है तब आप उनके Terms And Conditions पर ध्यान नहीं देते । इनकी Website पर साफ साफ लिख होता है की वो आपकी Website कभी भी किसी भी Time, Take Down कर सकते है और Website Take Down होने के बाद आपके Website का कोई भी Data या Backup नहीं देते इसलिए आप ऐसी फ्री वेबसाइट से सावधान रहिये।
आप अपना URL Address खो सकते है
कोई बार ऐसा होता है की ये Company आपकी Website को बंद कर देती है बिना बताये, जिससे आपके Website का URL Address खोने का खतरा रहता है जब आप किसी Company का कोई Product Free में इस्तेमाल कर रहे हो तब आप उनके लिए सिर्फ एक Product हो, ऐसे में उनके पास आपकी सभी जानकारी उपलब्ध होती है जैसे Mobile No, Email, Name, Address etc, जिससे वो बड़ी आसानी से दूसरे Company को बेच सकते है और हम कुछ भी नही सकते क्युकी हमलोग उनके Terms And Conditions को पढ़ते ही नहीं है।
न कोइ Website Building Tools | why Avoid free hosting in Hindi?
ये Free Hosting Company OR Free Website Provider दूसरे Company के मुताबिक बहुत ही कम Tools Provide करती है और Website Building Tools मिलने का तो कोई सवाल ही नहीं होता जिससे आपको अपनी Website बनने में मदद मिल सके।
No SSL certificate | why Avoid free hosting in Hindi?
Free Website Provider आपको Website Free SSL Certificate नहीं देते, जिसके कारन जो भी आपके Website पर Visitor आते है वो आपके website को Trustworthy नहीं मानते और आपकी Website Unsecured दिखाई देती है Internet पर, जो आपके Website के लिए अच्छी बात नहीं ह
Thanks
Sir aapka channel subscribe ho rha hai but bell icon press krne pr error aa rha hai
This action is turned off For content that is made for children
Iski settings sahi kr lijiye or thanks for your mst gyan
thanks
yes bro
I want script with license
Please send at [email protected]
nice post
techno bhai
Hi, brother Ap nay jo link dia hai music website download karnay kaa wo open nai ho raha please ap wo mujay mail kardayn